जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनकी जाति पर भी सवाल खड़ा किया. बीते दिनों पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में एक मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री बहरूपिया हैं. बहरूपिया जैसे 12 दिन में 12 रूप दिखाता है, मोदी भी ठीक वैसे ही हैं. अब उनके बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा था कि 2014 में PM मोदी कह रहे थे वे अति पिछड़ा हैं. गुजरात में अति पिछड़ा नहीं पिछड़ा वर्ग है और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया. ये तो डुप्लीकेट हैं.
उनके इस बयान पर भाजपा नेता रविशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि PM मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है, नीतीश कुमार जी से मैं पूछूंगा कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही शालीनता है? आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने PM के बारे में इस तरह की बात नहीं की, ये देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान है. आज मुझे ललन बाबू से एक ही सवाल पूछना है कि हमारे पीएम पर उनकी इतनी आपत्ति है तो 2019 लोकसभा चुनाव किसके बलबूते पर जीते थे? नीतीश बाबू के बलबूते पर जीते थे या नरेंद्र मोदी जी के नाम पर जीते थे?
हिमाचल: अमित शाह ने उठाया आरक्षण का मुद्दा, कहा- कांग्रेसियों को आग लगाए बगैर चैन नहीं
Advertisement