अहमदाबाद: गुजरात में बीते कुछ माह से लगातार सड़क दुर्घटना की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज दो अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है. दाहोद में रिक्शा-ट्रक और सुरेंद्रनगर में ट्रक-कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. दाहोद में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा सुरेंद्रनगर के लखतर में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
दाहोद में ट्रक और रिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई है. गरबाड़ा के पटियाजोल गांव के तालाब के पास हादसा होने की जानकारी मिली है. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक परिवार राजकोट से मजदूरी कर लौट रहा था, तभी दाहोद के गरबरड़ा में इनकी रिक्शा मध्य प्रदेश से दाहोद की ओर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में रिक्शे में सवार एक बच्चे और एक महिला समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दाहोद जिले के जरीबुजर्ग गांव के गरगड़ी पालिया में रहने वाले एक मजदूर परिवार के 6 सदस्य रोजगार के लिए राजकोट गए थे और त्योहार के मौके पर ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने गृहनगर लौट रहे थे. इसी बीच सुबह करीब सात बजे गरबाड़ा के पास इनकी रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला, एक बच्चा और चार पुरुष समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सुरेंद्रनगर जिला में इसी तरीके के एक अन्य सड़क हादसे में ट्रक और कार के बीच होने वाले टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इस सीट से रमन सिंह को टिकट
Advertisement