अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चंदालोडिया क्षेत्र में अहमदाबाद नगर निगम और रेलवे द्वारा नवनिर्मित जगतपुर रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद में न्यू राणिप इलाके में एक गार्डन का भी उद्घाटन किया. इन सभी कार्यक्रमों के बाद अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आज गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में 195 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
अमित शाह आज सीएम के साथ अहम बैठक करेंगे
इसके अलावा आज अमित शाह सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक भी करने वाले हैं. अहमदाबाद के सर्किट हाउस में यह अहम बैठक आयोजित की जाएगी. दोपहर 2.30 बजे के करीब शुरू होने वाली बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा होगी. बैठक में भाजपा नेताओं के साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहने वाले हैं.
#WATCH अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ चंदलोदिया क्षेत्र में अमावद नगर निगम (AMC) और रेलवे द्वारा नवनिर्मित जगतपुर रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/RmeP09jqEa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
लाखों श्रद्धालुओं के साथ अमित शाह ने भी सुबह चार बजे मंगला आरती की
अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा निकली है. उसके पहले आज सुबह लाखों श्रद्धालु मंगला आरती में शामिल हुए थे. जगन्नाथ मंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती में गृह मंत्री अमित शाह भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा सहित भाजपा नेता भी इस मौके पर मौजूद थे. उसके बाद सुबह सात बजे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने “पहिंद” विधि कर रथयात्रा को मंदिर से रवाना किया.
बालासोर ट्रेन हादसा मामले में बड़ी कार्रवाई, सिग्नल JE परिवार सहित फरार, CBI ने सील किया घर
Advertisement