अहमदाबाद में AMTS और BRTS की बसें यमदूत बन गई हैं. एएमटीएस और बीआरटीएस चालकों की लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से सिर्फ पांच माह में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं अप्रैल से अगस्त तक इसकी वजह से 259 दुर्घटनाएं भी हुई हैं. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि ऐसे दुर्घटनाओं के मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज नहीं करती है और पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
एएमटीएस, बीआरटीएस चालक लापरवाही से चलाते हैं बस
अहमदाबाद में नागरिकों को बस सुविधा प्रदान करने के लिए AMTS, BRTS बसें चलाई जाती हैं. लेकिन एएमटीएस, बीआरटीएस के चालक शहर की सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए अक्सर लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. आए दिन शहर के किसी न किसी हिस्सा से ऐसी दुर्घटना की खबर आती रहती है. पिछले पांच महीनों में एएमटीएस, बीआरटीएस चालकों ने कुल 259 दुर्घटनाओं को अंजाम दिया है, और इसके कारण 13 नागरिकों की मौत हो गई है. अप्रैल से अगस्त तक एएमटीएस बसों से जुड़ी कुल 102 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि बीआरटीएस बसों से जुड़ी कुल 157 दुर्घटनाओं में से 4 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है.
एएमसी में विपक्ष के नेता ने लगाया गंभीर आरोप
अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया है कि शहर में चलने वाली एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें नागरिकों के लिए यमदूत बन गई हैं. इन दुर्घटनाओं में पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करती है जिसकी वजह से मृतकों के आश्रितों को कोई मुआवजा नहीं मिलता है.
नगर निगम में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान ने कहा कि अधिकांश एएमटीएस, बीआरटीएस बसें निजी ऑपरेटरों द्वारा चलाई जा रही हैं. एएमटीएस और बीआरटीएस के बस ऑपरेटरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है क्योंकि वे सत्ताधारी दल के साथ जुड़े हुए हैं. एएमटीएस बस चालक अधिकतर मोटरसाइकिल, बाइक और पैदल यात्रियों को शिकार बना रहे हैं. जबकि बीआरटीएस द्वारा जोगेश्वरी पार्क, बोपल एप्रोच, गुलबाई टेकरा, रखियाल चौराहे पर दुर्घटना के मामले में चिंताजनक वृद्धि हुई है.
गुजरात से मानसून की हुई विदाई, मौसम विभाग का ऐलान अब डबल सीजन का होगा एहसास
Advertisement