अहमदाबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसे हो रहे हैं, इस्कॉन ब्रिज पर हुए दर्दनाक हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि शहर में एक और हादसा हो गया. नशे में धुत एक BMW चालक ने कल देर रात शहर के माणेकबाग में अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस घटना कोई जनहानि नहीं लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में महंगी गाड़ियों के टकराने की तीसरी घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के माणेकबाग इलाके में कल देर रात एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर टकरा गई. दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर GJ-01-KA-6566 है. यह गाड़ी जजिस बंगलो की ओर से आ रही थी और माणेकबाग इलाके में अनियंत्रित होकर टकरा गई. कमलेश बिश्नोई नामक चालक बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह नशे में धुत था.
इस्कॉन ब्रिज हादसे के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है, अभी कुछ दिन पहले शहर के मणिनगर इलाके में भी एक महंगी कार अनियंत्रित होकर बैंक से टकरा गई थी. बैंक के आसपास कुछ लोग बैठ थे, लेकिन कार की स्पीड देखकर वहां बैठे लोग भाग लिए थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया था. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह भी नशे की हालत में था. इतना ही नहीं पुलिस को उसकी गाड़ी से बीयर को बोतल भी मिली थी. उसके बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर जाकर सार्वजनिक पिटाई की थी. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक माह तक पुलिस चलाएगी मेगा ड्राइव
अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज हादसे के बाद ट्रैफिक नियमों को लेकर गुजरात पुलिस राज्य भर में मेगा ड्राइव चला रही है. यह मेगा ड्राइव 1 महीने तक चलेगी. ओवरस्पीड, स्टंटबाज और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आला अधिकारियों ने आदेश दिया है कि नियम तोड़ने वालों की गाड़ी सीधे थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई की जाए, इतना ही नहीं किसी की शिफारिश से भी कानूनी कार्रवाई को रोक नहीं पाएगी.
डीजीपी ने दिया सख्त आदेश
गुजरात के डीजीपी ने आदेश दिया है कि तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट करने वालों को गिरफ्तार करने, लाइसेंस, हेलमेट, सिग्नल उल्लंघन और गलत साइड ड्राइविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, आदेश में कहा गया है कि गुजरात के सभी जिलों में एक महीने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाया जाए.
सीकर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, PM बोले-भारत तभी विकसित होगा जब गांवों का होगा विकास
Advertisement