अहमदाबाद: शहर में बीते कुछ दिनों से लगातार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है. हाल ही में पुलिस ने क्रॉस रेड कर सरखेज से एक बड़ा जुए का अड्डा पकड़ा था. इसके बाद भी जुआरियों में पुलिस का कोई डर नहीं दिख रहा है, सरखेज के बाद पुलिस ने थलतेज में स्थित न्यूयॉर्क टावर से हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे पर छापेमारी कर इसका भी भंडाफोड़ किया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस एक और कार्रवाई करते हुए मेमनगर इलाके से जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 3.80 लाख का माल-सामन भी जब्त किया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को जुए की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मेमनगर इलाके में स्थित आश्रय अपार्टमेंट में पहुंचे थे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपार्टमेंट में छापेमारी कर जुए का अड्डा चलाने वाले रमेश देसाई और धीरज देसाई समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां बाहर से लोगों को खेलने के लिए बुलाया जाता था और उन्हें 25 हजार का प्लास्टिक सिक्के भी दिए जाते थे. पुलिस ने छापेमारी कर 3.80 लाख का माल-सामन भी जब्त किया है.
क्राइम ब्रांच ने रमेश देसाई और धीरज देसाई को गिरफ्तार किया और उनसे जुए के अड्डे के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस जुए के अड्डे को चलाने के लिए विपुल वलंद और जिगर देसाई भी उनके साथ जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इन 10 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन विपुल वलंद और जिगर देसाई को वांछित घोषित कर दिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
इस जुए के अड्डे में हार और जीत का हिसाब अगले दिन किया जाता था. गिरफ्तार जुआरियों में आकाश देसाई, गोकुल देसाई, आर्यन भरवाड, रोनित चंद्रा, बिरजू भावसार, धार्मिक मेहता, विनोद पटेल, यश वसिटा, लालजी पटेल और गंगाराम पटेल शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने इस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Advertisement