अहमदाबाद: कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी और सिख्स फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने शहर में खेले जाने वाले विश्व कप मैच को लेकर धमकी दी थी. उसने धमकी देते हुए कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं बल्कि टेरर वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. खालिस्तानी आतंकवादी ने नागरिकों को डराने के लिए धमकी भरे कॉल किए गए थे, लेकिन अब पन्नू के वायरल ऑडियो को लेकर अहमदाबाद साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Advertisement
Advertisement
साइबर क्राइम द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, पन्नू का एक प्री-रिकॉर्डेड फोन कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस कॉल में पन्नू ने कहा कि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं बल्कि वर्ल्ड टेरर कप की शुरुआत होगी. इस मामले में अहमदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत के अनुसार, पहले से रिकॉर्ड की गई वॉयस कॉल जिसका उद्देश्य भारत के सिख समुदाय और भारत के विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करके आतंकवाद को भड़काना था. भारत के नागरिकों में डर पैदा करना और देश की एकता को नुकसान पहुंचाना है.
विदेश से सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन चलाता है पन्नू
गुरपतवंत सिंह पन्नून को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है और वह विदेश से सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन चलाता है. पन्नू डर फैलाने की कोशिश कर रहा है. देश में सिखों और अन्य समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा कर रहा है और देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है. वह पहले भी ऐसी नापाक हरकतों में शामिल रहा है. पन्नू का धमकी भरा संदेश आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव के बीच सामने आया है.
वीडियो में गुरपरवंतसिंह पन्नू ने क्या दी धमकी?
पन्नू ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं बल्कि टेरर वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. खालिस्तान के झंडे के साथ सिख फॉर जस्टिस अहमदाबाद पर धावा बोल देगा. हम शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेने जा रहे हैं. हम आपकी गोली के विरुद्ध मतपत्र का प्रयोग करेंगे. याद रखें 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं बल्कि टेरर वर्ल्ड कप शुरू होगा.
महिला आरक्षण बिल पर के. कविता ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- दूसरी पार्टियों के दबाव में पास हुआ बिल
Advertisement