अहमदाबाद: शहर में चक्रवाती तूफान की वजह से कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कालूपुर में एक जर्जर इमारत अचानक धराशाई हो गई. जर्जर इमारत गिरने से तीन लोग दब गए, इसमें से एक की मौत हो गई जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
मिल रही जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के कालूपुर में स्वामीनारायण मंदिर के पास एक ‘नवावास’ में एक जर्जर इमारत गिर गई. इस इमारत के गिरने से तीन लोग दब गए थे. घटना की जानकारी जैसे ही दमकल विभाग को मिली घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. अग्निशमन विभाग ने मलबे से एक महिला और एक पुरुष को बाहर निकाला और दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि मलबे में दबे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही है. दमकल विभाग की नौ गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. मलबे में दबने वाली महिला का नाम नीलाबेन और दूसरे आदमी का नाम राहुलभाई बताया जा रहा है. जबकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा: जानिए नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?
Advertisement