अहमदाबाद: शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैचों का आयोजन किया गया है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था. अब 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. अहमदाबाद शहर के अलावा, राज्य, देश और विदेश से बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ वीआईपी/वीवीआईपी की भी उपस्थिति होगी. ऐसे में यह मैच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
पर्याप्त पायलट-एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद में होगा. इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों का यहां रुकना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. दोनों टीमें 11 अक्टूबर से ही शहर में आने वाली हैं. इन टीमों के ठहरने वाले होटल और अभ्यास सत्र के दौरान आवागमन के लिए पर्याप्त पायलट-एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है.
सुरक्षा के लिहाज से शहर में एनएसजी-3, हीट टीम, पांच क्यूआरटी टीमें, दो चेतक कमांडो हीट, एक एंटी-ड्रोन टीम, माउंडेट पुलिस, 10 सीसीटीवी सर्विलांस टावर, पर्याप्त संख्या में डीएफएमडी/एचएचएमडी/बैगेज स्कैनर, एमएमसीवी के साथ एक हजार बोर्ड-वॉर्न कैमरे और शहर के लगभग 2 हजार सीसीटीवी कैमरा निगरानी नेटवर्क का भी उपयोग किया जाएगा. स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने के कारण, स्टेडियम में महिला दर्शकों की तलाशी के लिए एक उन्नत प्रणाली, तलाशी के लिए अलग महिला पुलिस टीम कार्यरत होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले ICC विश्व कप मैच में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में लोग यह मैच देखने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आज सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. सभी प्रकार के सुरक्षा इंतज़ाम हो चुके हैं. आज से लेकर 14 अक्टूबर तक पुलिस फोर्स और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.
गुजरात के दाहोद और सुरेंद्रनगर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत
Advertisement