अहमदाबाद: पिछले दो दिनों से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच के टिकटों को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला था. वहीं, मेट्रो ने मैच देखने वाले दर्शकों के लिए स्पेशल पेपर टिकट जारी किया है. यह टिकट मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से 25 रुपये के अधिकतम किराए पर प्राप्त किया जा सकता है. इन दो दिनों में ट्रेन के समय में भी बदलाव कर सुबह सात बजे से रात एक बजे तक किया गया है. इसके अलावा मेट्रो फ्रीक्वेंसी हर पांच से छह मिनट में उपलब्ध होगी. मेट्रो के मोटेरा स्टेडियम स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए स्पेशल पेपर कप टिकट प्राप्त किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
दो घंटे तक टिकट काउंटर बंद रखने पड़े
शुक्रवार को क्वालीफायर-2 और रविवार को फाइनल मैच देखने वाले दर्शकों के लिए नगर पालिका ने एडवांस पार्किंग बुकिंग अनिवार्य कर दी है. एक ट्वीट में नगर निगम ने कहा कि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को परेशानी न हो और पार्किंग की सुविधा मिले, प्रत्येक दर्शक को AMDAPARK एप्लिकेशन के माध्यम से अपने वाहन पार्किंग की अग्रिम बुकिंग करनी होगी. गुरुवार को टिकट लेने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ की वजह से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था और 2 घंटे के लिए टिकट काउंटर बंद करने पड़े थे.
स्टेडियम के चारों ओर करीब 20 पार्किंग प्लॉट बनाए गए हैं. लेकिन गुरुवार को बमुश्किल 4 पार्किंग में वाहनों की एडवांस बुकिंग कराई गई थी. मैच की वजह से स्टेडियम के अंदर और बाहर एक डीआईजी, 7 डीसीपी, 10 एसीपी, 90 पीआई-पीएसआई, 1500 पुलिसकर्मी और 1 हजार ट्रैफिक और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. जबकि मैच की वजह से शुक्रवार और रविवार को दोपहर 2 बजे से जनपथ टी से मोटेरा स्टेडियम तक का रास्ता मोटर चालकों के लिए बंद रहेगा. पुलिस ने वैकल्पिक व्यावस्था लोगों को राहत देने की कोशिश की है.
जून में यूएस रक्षा मंत्री की भारत यात्रा, क्या है मोदी के अमेरिका दौरे से पहले आने का मकसद?
Advertisement