अहमदाबाद: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकल चुकी है. आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में शामिल हुए. भगवान की आंखों पर बांधी गई पट्टी को मंगला आरती के बाद खोला गया. उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने “पहिंद” विधि कर रथयात्रा को मंदिर से रवाना किया. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ नगरयात्रा पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के निकल चुके हैं. फिलहाल रथयात्रा अहमदाबाद नगर निगम की ऑफिस पहुंच गई है.
Advertisement
Advertisement
भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ नगराचार्य के लिए रवाना हुए
भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ नगराचार्य के लिए रवाना हो गए हैं. इस मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यह मौका मिला है. सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है. सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा शुरू हो गई है. जिला और गुजरात प्रशासन की ओर से तमाम तैयारी की गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष प्रसाद भेजा
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे भगवान जगन्नाथ के लिए प्रसाद लेकर आते थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने भगवान को प्रसाद भिजवाने की परंपरा कायम रखी है. इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ के लिए विशेष प्रसाद भेजा है, जो भगवान को चढ़ाया जाएगा.
सुरक्षा की सख्त व्यवस्था
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सुबह 7 बजे मंदिर से निकलेगी और जमालपुर से खमासा होते हुए अब नगर निगम की ऑफिस पहुंच गई है. रथयात्रा के रूट पर अनाधिकृत ड्रोन के इस्तेमाल से बचने के लिए एंट्री ड्रोन रखा गया है. इस रूट पर पुलिस के अलावा किसी अन्य ड्रोन पर रोक लगा दी गई है. 2 किमी की सीमा के भीतर उड़ने वाले अनधिकृत ड्रोन को मार गिराया जाएगा. इसके अलावा चेतक कमांडो की टीम भी तैनात रहेगी. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
Advertisement