वडोदरा: अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर का टायर फटने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. अचानक कंटेनर का टायर फटने से वह पलट गया. इसके चलते वडोदरा से करजन तक का रास्ता बंद हो गया है और बामणगाम के पास 10 किमी तक ट्रैफिक जाम लगने की जानकारी सामने आई है. इस हाईवे पर कई वाहन चालक फंसे हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
एक तरफ का पूरा पुल ब्लॉक हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर गुजर रहा था. लेकिन अचानक कंटेनर का टायर फटने की वजह से कंटेनर बामणगाम के पास पुल पर पलट गया. कंटेनर पलटने से वरसडा से बामणगाम तक यातायात जाम हो गया और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कंटेनर के पुल के बीच में पलट जाने से एक तरफ का पूरा पुल जाम हो गया है. जिसके चलते मजबूरन एक तरफ का हाईवे बंद करना पड़ा.
वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा
फिलहाल एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है, जिसके कारण जाम लग गया है. बामणगाम के पास इस पुल पर बरसात के दौरान सड़क खराब हो जाती है और अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आज फिर कंटेनर पलटने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोगों को घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहना पड़ा.
कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक ATM की तरह, ये लोग आपका हक छीन रहे हैं: PM मोदी
Advertisement