अहमदाबाद: शहर में असामाजिक तत्वों को पुलिस और कानून का कोई डर नहीं है. शहर में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. कल देर रात माधवपुरा इलाके में आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. घटना को लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. घटना के बाद शहर पुलिस आयुक्त जीएस मलिक भी मौके पर पहुंचे थे. इस घटना के चलते माधवपुरा बाजार भी बंद हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही संदिग्ध माने जा रहे 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. मृतक युवक की आज कड़ी पुलिस बंदोबस्त के बीच अंतिम यात्रा निकाली गई.
Advertisement
Advertisement
माधवपुरा इलाके में पैदा हुई तनाव की स्थिति
मिल रही जानकारी के अनुसार, माधवपुरा क्षेत्र के ठाकोरवास निवासी क्रुणाल ठाकोर नामक 19 वर्षीय युवक कल देर रात मानसिक अस्पताल के पास पान पार्लर के पास खड़ा था. तभी 7 लोग उसके पास आए और उस पर अंधाधुंध चाकू से वार करने लगे. चाकू लगते ही क्रुणाल जमीन पर गिर पड़ा और उसकी वहीं पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही माधवपुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्रुणाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद माधवपुरा इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
माधवपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देर रात जोन 2 के डीसीपी, एसीपी, माधवपुरा पीआई समेत पुलिस का काफिला मौके पर मौजूद था, आज सुबह पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक भी मौके पर पहुंचे थे. माधवपुरा इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मृतक के अंतिम संस्कार में पुलिस का काफिला भी तैनात किया गया था. माधवपुरा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने 6 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.
मणिनगर में फायरिंग करने वाला निकला सैनिक, राजस्थान से लूट के इरादे से आया था अहमदाबाद
Advertisement