अहमदाबाद: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दरबार गुजरात के प्रमुख शहरों में लग रहा है. अहमदाबाद के ओगणज में बाबा के दिव्य दरबार पर बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है. मैदान में जलभराव के कारण बाबा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. रविवार की शाम को हुई तेज बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से दिव्य दरबार के आयोजन को रद्द कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
दिव्य दरबार भारी बारिश के कारण रद्द
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का अहमदाबाद में दो दिन 29 और 30 मई को दिव्य दरबार लगने वाला था. ओगणज स्थित मैदान में राधिका सेवा समिति द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन किया गया था. लेकिन अब भारी बारिश के कारण इस दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया है. आयोजक की ओर से जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में यदि दिव्य दरबार होगा तो इसकी जानकारी दी जाएगी.
अहमदाबाद और आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोग दिव्य दरबार में भाग लेने के लिए आज सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे. लेकिन बारिश बारिश की वजह से ग्राउंड जलमग्न हो गया था जिसके चलते कोई तैयारी नहीं की जा सकी थी.
राजकोट में धीरेंद्र शास्त्री का विरोध
राजकोट के रामापीर चौकड़ी के पास बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के लगे बैनर अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया है. 1 और 2 जून को राजकोट में बाबा का दरबार लगने वाला है. हालांकि, बैनर फाड़ने को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इसके अलावा वडोदरा में भी धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है. राजकोट के बाद 3 जून को वडोदरा के नवलखी मैदान में बाबा का दरबार लगेगा.
असम को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement