अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा के दौरान नागरिकों को यातायात के दौरान किसी भी तरीके की समस्या की सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर अहमदाबाद में पूरी तैयारी कर ली गई है. राज्य पुलिस और यातायात पुलिस ने भी तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि कल निकलने वाली रथयात्रा के मौके पर कौन से रास्ते बंद रहेंगे.
Advertisement
Advertisement
रथयात्रा के मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही रथयात्रा का मार्ग उस वक्त तक बंद रखा जाएगा जब तक रथयात्रा वापस मंदिर में नहीं पहुंचे.
प्रतिबंधित रूट
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल सुबह 7 बजे मंदिर से निकलेगी और जमालपुर से खमासा आस्टोडिया होते हुए रायपुर चकला, खाड़िया, पांचकूवा, कालूपुर होते हुए सरसपुर भगवान के मामा के घर पहुंचेगी. सुबह से ही इन रास्तों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा.
रथयात्रा की वापसी के दौरान सरसपुर से कालूपुर, दरियापुर, शाहपुर रंगीला चोकी, दिल्ली चकला, घी कांटा पनकोर नाका, माणेकचोक से दानापीठ से खमासा होते हुए मंदिर में लौटेगा- इस दौरान ये सभी रास्ते बंद रहेंगे. इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने इस रूट को ‘नो पार्किंग जोन’ भी घोषित किया है.
हालांकि, कालूपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए नागरिकों के विशेष व्यवस्था की गई है. बीआरटीएस केबिन से कालूपुर तक ई-रिक्शा से स्टेशन जाने वाले लोग पहुंच सकते हैं. इसी तरीके से पश्चिमी अहमदाबाद से आने वाले लोग स्वामीनारायण कॉलेज से बीआरटीएस में कालूपुर आ सकेंगे.
अमित शाह कल अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में होंगे शामिल
Advertisement