अहमदाबाद: शहर के इस्कॉन ब्रिज पर कल रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. दरअसल इस्कॉन ब्रिज पर आधी रात में एक महिंद्रा थार और डंपर के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे को देखने के लिए ब्रिज के ऊपर भीड़ जमा थी, इसी दौरान राजपथ क्लब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंद दिया. आरोपी गाड़ी इतनी स्पीड में चला रहा था कि टक्कर के बाद कुछ लोग लगभग 25 से 30 फीट दूर जा गिरे. अब इस मामले को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी का बड़ा बयान सामने आया है.
Advertisement
Advertisement
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आरोपी तथ्य का पिता प्रजनेश पटेल का भी आपराधिक इतिहास है. प्रजनेश पटेल घटनास्थल पर गया था और लोगों से भिड़ गया था. आरोपी के पिता के खिलाफ घटनास्थल पर लोगों को धमकाने के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा. ‘घटना की जांच में पांच पीआई, 3 से ज्यादा डीसीपी शामिल होंगे. आज शाम तक घटना की रिपोर्ट मिल जायेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कल शाम से पहले आ जाएगी. इसके साथ ही इस मामले में एक हफ्ते के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. हर्ष सांघवी ने यह भी कहा है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा.
सड़क का उपयोग रेसिंग ट्रैक के रूप में नहीं करना चाहिए- संघवी
सांघवी ने कहा कि हम इस मामले को बेहद गंभीर मामले के तौर पर ले रहे हैं. “दोनों पिता-पुत्र ने सामान्य परिवार के घर की खुशियां छीन ली है”. घटना के बाद आरोपी का पिता घटनास्थल पर जाकर लोगों को धमकाता है. पिता और पुत्र दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को सड़क के प्रति जागरूक करना चाहिए, बच्चों के मनोरंजन के लिए लोगों की जान नहीं ली जा सकती.
मणिपुर मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Advertisement