अहमदाबाद शहर के एसजी हाईवे पर हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में इस हाईवे पर तीन गंभीर हादसों में पांच लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. इस्कॉन ब्रिज पर तथ्य पटेल ने जगुआर कार से 9 लोगों को रौंद दिया था, इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और तेज गति से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की, लेकिन इस कार्रवाई का तेज रफ्तार वाहन लाने वाले लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर सोला के पास एक बस चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. निजी कंपनी की स्टाफ बस की चपेट में आने से डूंगरपुर के मूल निवासी अंकित प्रजापति की मौत हो गई. इसके अलावा गुजरात हाई कोर्ट के पास हिट एंड रन की घटना हुई, जिसमें एक महिला राहगीर की मौत हो गई. सोल सिविल अस्पताल के कोमा सेंटर के पास फुटपाथ पर चल रही 33 वर्षीय महिला पायलकुंवर को एक वाहन चालक ने टक्कर मार दी और भाग गया. महिला के दाहिने पैर और सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जब उसे सोला सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके अलावा पकवान चार रास्ता के पास एक कार पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. रफ्तार के जुनून में मासूमों की जान जा रही है. अहमदाबाद के पकवान ब्रिज पर एक हादसा हुआ जिसमें एक कार चालक ने होटल ग्रैंड भगवती के सामने डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार पलट गई और कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आईं. इस हादसे में नरेश प्रजापति 23 वर्ष, मितेश प्रजापति 24 वर्ष, कौशल प्रजापति 24 वर्ष की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
अहमदाबाद की शान एसजी हाईवे अब सुरक्षित नहीं है. इस्कॉन से गुजरात उच्च न्यायालय के बीच लगभग 3 किमी की दूरी में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस इन तमाम मामलों को दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Advertisement