अहमदाबाद: शहर के मशहूर एसवीपी अस्पताल में डायलिसिस वार्ड की छत का एक हिस्सा टूट जाने से हड़कंप मच गया. अस्पताल की 12वीं मंजिल पर छत का एक हिस्सा अचानक गिरने की वजह से पीओपी समेत पूरा ढांचा जमीन पर गिर गया. हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे के वक्त डायलिसिस वार्ड में कोई मरीज नहीं था जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई. इससे पहले भी पीओपी की सीट गिर गई थी.
Advertisement
Advertisement
पीओपी की करीब 5 शीट जमीन पर गिरी
एसवीपी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. सौरभ पटेल ने मीडिया को बताया कि रविवार को अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में आरसीसी की छत में लगी पीओपी की शीट गिर गई, इस हादसे को दौरान वार्ड में किसी मरीज का इलाज नहीं चल रहा था. जिस जगह पर सीट गिरी है वहां मरीजों का बेड भी नहीं है, वहां से चलने का रास्ता है.
इससे पहले बी-2 वार्ड में भी ऐसा ही हादसा हुआ था
एसवीपी अस्पताल में पीओपी की सीट गिरने और छत से पानी के टपकने की घटना अक्सर होती रहती है. इससे पहले अस्पताल के बी-2 वार्ड की पीओपी की सीट भरभराकर गिर गई थी. जिसकी वजह से वहां इलाज करा रहे मरीजों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया था. इतना ही नहीं अस्पताल के कुछ मंजिलों पर छत से पानी टपकने की भी जानकारी सामने आ रही है.
भयानक रूप धारण कर तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान, एक्शन मोड में राज्य सरकार
Advertisement