अहमदाबाद में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है. निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में शांतिपुरा सर्कल के पास एक निर्माणाधीन इमारत जिसका नाम झवेरी ग्रीन बताया जा रहा है. इस साइट का स्लैब टूटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है. 13वीं मंजिल से गिरने की वजह से मजदूरों की मौत होने की जानकारी सामने आई है.
Advertisement
Advertisement
ये पूरी घटना कल देर रात की है. खबर है कि देर रात स्लैब टूटने से मजदूर 13वीं मंजिल से नीचे गिर गए थे. हालांकि इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या साइट पर देर रात काम करने की इजाजत थी? क्या सुरक्षा का ध्यान रखा गया, ये तमाम सवाल उठ रहे हैं. मृत मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं घटना के बाद पुलिस विभिन्न दिशाओं में जांच शुरू कर दी है. देर रात ऐसी घटना कैसे घटी, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. यह घटना किसी लापरवाही या सुरक्षा की वजह से हुई या कोई अन्य कारण जिम्मेदार है, यह तथ्य तो जांच के बाद ही सामने आएगा. जानकारी सामने आ रही है कि सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
इससे पहले अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी इलाके में एक नई बिल्डिंग के निर्माण के दौरान लिफ्ट टूटकर गिर गई थी. पिछले साल हुई इस घटना में साइट पर काम कर रहे 7 मजदूरों की मौत से भारी हंगामा हुआ था, और ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अहमदाबाद में अब भी नगर निगम की अनुमति से सैकड़ों नहीं हजारों की संख्या में नई इमारतें बन रही हैं, लेकिन किसी में भी मजदूरों के सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. इतना ही नहीं इन साइटों पर देर रात तक भी धडल्ले से काम चलता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसी साइटों पर नगर निगम कार्रवाई क्यों नहीं करती है?
महिला आरक्षण बिल अब बन गया ‘कानून’, राष्ट्रपति मुर्मू ने लगाई मंजूरी की मुहर
Advertisement