भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच के बाद कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. पुलिस ने इस पर रोक लगा दी है. कल से शुरू होगा नवरात्रि का गरबा उत्सव, ऐसे में कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शहर में किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक लगा दी गई है. राज्य रिजर्व पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स को शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है. इसके अलावा शहर के मुख्य स्टेट हाईवे पर भी बैरिकेडिंग की गई है.
Advertisement
Advertisement
वडोदरा के इन इलाकों में पुलिस की कड़ी मौजूदगी
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विजय जुलूस में किसी भी तरह के विवाद या घटना से बचने के लिए वडोदरा पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने यह फैसला लिया है. वाडी, पानीगेट, कारेलीबाग, सीजी रोड और वारसिया जैसे इलाकों में पुलिस की कड़ी मौजूदगी रहेगी.
अहमदाबाद में 6000 पुलिसकर्मी तैनात
गुजरात के डीजीपी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान असामाजिक तत्वों और संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने का निर्देश दिया है. राज्य के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 6000 पुलिसकर्मी अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात किए जाएंगे.
रात 8:00 बजे के बाद गुजरात पुलिस की सभी इकाइयां अलर्ट मोड पर रहेंगी
विकास सहाय ने आगे कहा, ‘गुजरात पुलिस बल बिना किसी परेशानी के क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने असामाजिक तत्वों और आतंकवादियों से निपटने के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, आतंकवाद विरोधी दस्ते और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भी शामिल किया है. चूंकि मैच रात 10:30 बजे के आसपास खत्म होगा, इसलिए राज्य भर में सभी गुजरात पुलिस इकाइयों को आज रात 8:00 बजे के बाद अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.
भारत में इजरायली नागरिकों की सुरक्षा को लेकर देशभर में हाई अलर्ट, प्रमुख स्थानों पर कड़ी सुरक्षा
Advertisement