अहमदाबाद: मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने भविष्यवाणी की है कि मानसून 22 जून तक गुजरात में दस्तक दे सकता है. बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से मानसून देर से आने की संभावना है. अंबालाल के मुताबिक केरल में मानसून दस्तक देने के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है और 22 जून तक गुजरात पहुंचने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
19 और 20 जून को प्री-मानसून बारिश होगी
19 और 20 जून को प्री-मानसून बारिश होगी. 25 जुलाई तक गुजरात में अच्छी बारिश होगी. राज्य में मानसून का पहला चरण अच्छा रहेगा. अंबालाल पटेल के मुताबिक बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर कम होते ही मानसून आगे बढ़ेगा.
प्रदेश में 25 जुलाई तक अच्छी बारिश होगी
मानसून 22 जून तक गुजरात में दस्तक दे सकता है. पहले चरण में यानी 25 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. अंबालाल पटेल ने बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान को लेकर कहा कि इसकी वजह से भी गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. भले ही तूफान ओमान की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन इसके असर की वजह से बारिश होगी. पश्चिमी सौराष्ट्र में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. पटेल ने 12 से 15 जून के बीच मध्य गुजरात में बारिश की संभावना जताई है.
अहमदाबाद मौसम विभाग की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती के मुताबिक अगले 5 दिनों में गुजरात के कई जगहों में बारिश हो सकती है. कल से दक्षिण गुजरात के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटा रहेगी. 11 जून के बाद से हवा की गति में वृद्धि होगी. तटों के लिए चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात पोरबंदर से अभी 830 किमी दूर है.
मीरा रोड लिव-इन पार्टनर मर्डर में नया खुलासा, आरोपी मनोज का दावा मैं HIV पॉजिटव
Advertisement