अहमदाबाद: गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा, भरूच, वडोदरा, दाहोद, पंचमहल और आनंद जैसे कई अन्य जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश से धरोई बांध में पानी क्षमता की अधिक संग्रह हो गया था, जिसके चलते इसका पानी साबरमती नदी में छोड़ा गया है. नया पानी आने के बाद अहमदाबाद की साबरमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके चलते नदी के आसपास गांव में रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया है. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को भी बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होते ही फ्लोटिंग रेस्तरां फिर से शुरू हो जाएंगा.
Advertisement
Advertisement
साबरमती नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अहमदाबाद नगर निगम ने यह फैसला लिया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. तकनीकी टीम से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि मौजूदा स्थिति नदी यात्रा के लिए ठीक नहीं है. अहमदाबाद नगर निगम के मुताबिक स्थिति सामान्य होते ही फ्लोटिंग रेस्तरां फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
गुजरात में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से धरोई बांध में पानी क्षमता की अधिक संग्रह हो गया था, जिसके चलते इसका पानी साबरमती नदी में छोड़ा गया है. नया पानी आने के बाद अहमदाबाद की साबरमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते वासना बैराज के गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. देर रात से वासना बैराज का जलस्तर घटकर 127 फीट रह गया है. पानी छोड़े जाने के साथ ही नदी तट पर रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
अहमदाबाद की साबरमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके बाद वासना बैराज के 15 गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है. पानी छोड़ने के बाद अब वासना बैराज का जलस्तर 127 फीट रह गया है. पानी छोड़ने से पहले नदी के तट पर रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया गया था.
Advertisement