गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20-21 मई को गुजरात का दौरा करेंगे और कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. 20 मई को अहमदाबाद-गांधीनगर लोकसभा सीट में 355 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा शाह अहमदाबाद नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद के नारनपुरा क्षेत्र में टीपी-29 में 2.93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार व्यायामशाला व पुस्तकालय का लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम की ओर से तैयार आवास के लकी ड्रॉ कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा थलतेज गांव में 5 करोड़ की लागत से तैयार थलतेज तालाब और चांदलोडिया वार्ड में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही गोता वार्ड में 18.41 करोड़ की लागत से बनने वाला नया फायर स्टेशन व स्टाफ क्वार्टर और न्यू वाडज में बनने वाले रेन बसेरा का शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 मई को गुजरात के ओखा में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के भूमि पूजन और संस्थान के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे. फिर वह कच्छ ज़िले में जखाऊ तट पर स्थित BSF की 5 तटीय चौकियों के साथ-साथ राज्य में सर क्रीक क्षेत्र में लखपतवारी में एक ओपी टॉवर का भी ई-उद्घाटन करेंगे.
चारधाम यात्रा के दौरान 58 श्रद्धालुओं मौत, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
Advertisement