गांधीनगर: चक्रवाती तूफान बिपरजोय गुरुवार शाम गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के तटों से टकराया था. चक्रवाती तूफान कच्छ के जाखौ बंदरगाह से टकराने के बाद आगे निकल चुका है. तूफान ने कच्छ और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई थी. लैंडफॉल के बाद कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ धराशाई हो गए, तूफान की तबाही के बाद अब राहत और बचाव कार्य जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात आ रहे हैं. वह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ कच्छ में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे.
Advertisement
Advertisement
सीएम ने जिला कलेक्टरों से नुकसान की रिपोर्ट तलब की
चक्रवाती तूफान के बाद प्रभावित जिलों में स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सुबह राज्य आपात संचालन केंद्र पहुंचे. SEOC में उन्होंने मुख्य सचिव और विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और विस्तृत जानकारी प्राप्त की. राज्य सरकार तूफान से हुए नुकसान का जायजा ले रही है. आठ जिलों के कलेक्टरों को आज शाम तक नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में विभाग के सचिवों ने जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीती रात बहुत चुनौतीपूर्ण थी. आज फिर टीम गुजरात उसी साहस के साथ ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है. सरकार के प्रो एक्टिव काम के कारण आज सुबह 8 बजे तक किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. तेज हवाओं के कारण कई जगह पर बिजली के खंभे और पेड़ गिरे जिसे पुलिस, NDRF, SDRF की टीम ने साथ मिलकर तुरंत हटा दिया है.
राहत आयुक्त आलोक पांडे के मुताबिक अभी भी हमें सतर्क रहना होगा. अभी तक करीब 24-25 लोग घायल हुए हैं और एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. करीब 60 कच्चे मकान टूटे हैं. अभी कच्छ, बनासकांठा, पाटन जिले में अलर्ट जारी किया गया है. सेंट्रल गुजरात के क्षेत्रों में अति भारी बारिश की संभावना है और हवा की गति भी तेज रहेगी.
जीतन राम मांझी पर सीएम नीतीश ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- भाजपा का बन गए थे मुखबिर
Advertisement