अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा कुछ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. आम आदमी पार्टी में शामिल हुए दो दिग्गज नेता इंद्रनील राज्यगुरु और वशराम सागठिया की घर वापसी हो गई है. वहीं बनासकांठा के दिग्गज कांग्रेसी नेता गोवाभाई बीजेपी में शामिल हो गए है. अब कांग्रेसी नेताओं की बीजेपी और आम आदमी पार्टी से घर वापसी हो रही है. आज अमूल डेयरी के संचालक जुवान सिंह हाथीसिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
सहकारी क्षेत्र का ढांचा दिन-ब-दिन ढहता जा रहा है
अमूल डेयरी में लगातार दो बार से निदेशक पद पर निर्वाचित जुवान सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा की तानाशाही, अहंकारी रवैये और सहकारी क्षेत्र विरोधी प्रशासन के कारण आज गुजरातियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण गुजरात में सहकारी क्षेत्र का ढांचा दिन-ब-दिन चरमराता जा रहा है. राज्य में कई समस्याएं हैं जैसे लगातार टूटते पुल, पेपर लीक कांड, भ्रष्टाचार, किसानों की कोई सुनवाई नहीं, युवाओं के लिए रोजगार नहीं, निश्चित वेतन, आउटसोर्सिंग और अनुबंध प्रणाली के माध्यम से युवाओं का शोषण, ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति, शहरों में जल निकासी जैसी प्राथमिक समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया, इसलिए मैं दुखी था
कांग्रेस में शामिल हुए जुवान सिंह चौहान ने कहा कि अमूल डेयरी में बीजेपी का अनावश्यक राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है. इससे सदस्यों के हितों को भी नुकसान पहुंच रहा है. भाजपा नेतृत्व से बार-बार अनुरोध किया कि सहकारिता में राजनीतिक हस्तक्षेप न किया जाए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसलिए जनहित में और अमूल डेरी सदस्यों के हित में, मैंने निर्णय लिया है कि मुझे और मेरे समर्थकों को भाजपा छोड़ देनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए. अमूल डेयरी के निदेशक के तौर पर मैं सदस्यों के हितों के लिए संघर्ष करता रहूंगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया था, इसलिए नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गया था. पशुपालकों के हित में यह निर्णय लेते हुए मैं फिर से कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.
PM मोदी फिर आएंगे गुजरात, 27 जुलाई को राजकोट में नए एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
Advertisement