मैक्सिको में एक और गुजराती की हत्या कर दी गई है. मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले और पिछले 4 साल से मैक्सिको में रह रहे केतन शाह नाम के युवक की लूट के इरादे से हत्या कर दी गई है. खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने हत्या के बाद 10 हजार डॉलर लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मैक्सिको में भारतीय दूतावास ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
Advertisement
Advertisement
10 हजार डॉलर एक्सचेंज कर घर लौटते समय लूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद के केतन शाह (उम्र 38 वर्ष) 2019 से मैक्सिको में रह रहे थे और टोरेंट फार्मा नामक कंपनी में काम कर रहे थे. शनिवार को वह 10,000 डॉलर की करेंसी बदलने के लिए मैक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गए थे. जिसके बाद वह अपने पिता के साथ कार से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक पर आए 2 लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी.
बाइक सवार 2 लुटेरों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. हमलावरों की गोलीबारी से केतन शाह की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद मेक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट कर भारतीय नागरिक की मौत की पुष्टि की है. ट्वीट में आगे कहा गया है कि भारतीय नागरिक की मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए दूतावास कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है.
ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- भारत बनेगा दुनिया का ग्रोथ इंजन
Advertisement