अहमदाबाद नगर निगम के एक उच्च पदस्थ अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया है. नगर निगम की टीम जब असारवा इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, तो पहले कुछ लोगों से बोलचाल हुई और फिर कुछ स्थानिक लोगों ने डिप्टी कमिश्नर पर हमला कर दिया. इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी गंभीरता से लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये गये है. पुलिस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य 11 की तलाश जारी है.
Advertisement
Advertisement
असारवा में सिविल अस्पताल के पास एएमसी सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर रम्य भट्ट पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 16 लोगों के खिलाफ शाहीबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके नाम कनु ठाकोर, नरेश रावत, अंकित ठाकोर, जगदीश झाला और संदीप मराठे है. अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया था. फिलहाल डिप्टी कमिश्नर रम्य भट्ट का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 11 अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर रम्य भट्ट अपनी टीम के साथ असारवा में सिविल अस्पताल के पास अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, इसी दौरान वहां स्थानिक लोगों की भीड़ जमा हो गई, पहले बोलचाल हुई फिर कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. उसके बाद लहूलुहान हालत में उप नगर आयुक्त को इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिरडी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- करीब कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता
Advertisement