15 अगस्त को बीएसएफ ने जखौ तट पर अलग-अलग विशेष तलाशी अभियान चलाया था. इसमें बीएसएफ ने तीन अलग-अलग जगहों से 31 पैकेट संदिग्ध नशीले पदार्थ और 1 पैकेट हेरोइन जब्त की है. जब्त किए गए 31 पैकेटों में प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग एक किलोग्राम है.
Advertisement
Advertisement
सबसे पहले जखौ तट से करीब नौ किमी दूर सुनसान शेखरान पीर बेट से चरस के 10 पैकेट बरामद किये गये. वहीं एक अन्य स्थान पर तलाशी अभियान के दौरान जखौ से करीब छह किमी दूर लूना तट से हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ था. पैकेट एक सफेद रंग के प्लास्टिक बैग में था जो 14 अगस्त को कुंडी तट से जब्त किए गए पैकेट के समान था.
इसके अलावा एक अन्य तलाशी अभियान में जखौ तट से करीब सात किलोमीटर दूर सुनसान बाकल तट से चरस के 21 पैकेट बरामद किये गये.
14 अगस्त को बीएसएफ ने भुज के जखौ समुद्र तट से लगभग 11 किमी दूर एक सुनसान कुंडी तट से 10 पैकेट संदिग्ध नशीले पदार्थ और 1 पैकेट हेरोइन जब्त किया था. जब्त किए गए 10 पैकेटों का वजन लगभग एक किलोग्राम था. चरस के दस पैकेटों में ‘डार्क सुप्रीमो ब्लैक कॉफी’ की पैकेजिंग थी और इसे पीले रंग के प्लास्टिक बैग में पैक किया गया था. कुछ मीटर की दूरी पर एक सफेद प्लास्टिक बैग में पैक हेरोइन का पैकेट भी मिला था.
यहां बता दें कि अप्रैल 2023 के मध्य से जखौ तट से 81 पैकेट चरस और 10 पैकेट हेरोइन जब्त की गई है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बीएसएफ गुजरात हाई अलर्ट पर था. बीएसएफ की ओर से जखौ तट के विभिन्न इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का तांडव जारी, 60 लोगों की मौत, 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
Advertisement