गांधीनगर: चक्रवाती तूफान बिपरजोय तबाही मचाकर गुजरात से आगे निकल गया है. गुजरात में गुरुवार की रात लोगों ने मुश्किलों से गुजार लिया है. तूफान के बाद की स्थिति से लोग सहमे हुए हैं. तेज हवा के कारण, तटीय क्षेत्रों में विशेष रूप से सौराष्ट्र और कच्छ तटों में लोगों के घरों और अन्य संपत्तियों और पेड़ों, खंभों, वाहनों, मवेशियों आदि को भारी नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरने से अधिकांश गांवों में अंधेरा छा गया है. गुजरात सरकार की ओर से राहत-बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
कच्छ के जखौ में हुआ था लैंडफॉल
125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. कल रात बिपोरजोय जखौ बंदरगाह पर लैंडफॉल हुआ था. जानकारी के मुताबिक जखौ से महज 10 किलोमीटर की दूरी से यह तूफान तबाही मचाते हुए आगे निकल गया था.
तूफान कहां पहुंचा?
मौसम विभाग के महानिदेश डॉ. मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक चक्रवात तूफान बिपरजोय जो कल रात को सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में केंद्रित था, वो धीरे-धीरे ईस्ट-नॉर्थ-ईस्ट दिशा में गति करते हुए आज सुबह 8:30 बजे भुज से पश्चिम- उत्तर-पश्चिम दिशा में 30 किलोमीटर दूरी पर केंद्रित है. यह थोड़ा कमजोर हुआ है. शाम तक यह तूफान कमजोर होकर एक गहरे दबाव में परिवर्तित हो जाएगा.
भारी बारिश का अनुमान?
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर गुजरात क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान और दक्षिण पूर्व में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि कुछ जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम तक राजस्थान में प्रवेश करने वाला तूफान आलमसर, बाडमेर, सिंदरी, पाटोदी, जोधपुर होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा तूफान का असर पंजाब राज्य पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला: रद्द होगा धर्मांतरण विरोधी कानून, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
Advertisement