गांधीनगर: बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का खतरा गुजरात के सिर पर अब भी बना हुआ है. अगले 24 घंटे में तूफान और तेज बन जाएगा. बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान दक्षिण-पश्चिम की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अभी चक्रवाती तूफान पोरबंदर से 1130 किमी दूर है. बाइपरजॉय अब डीप डिप्रेशन से सुपर साइक्लोन बन जाएगा. इसलिए गुजरात सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हालात की समीक्षा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक भी गांधीनगर में चल रही है.
Advertisement
Advertisement
24 घंटे में तूफान और ताकत हासिल कर गुजरात की ओर बढ़ेगा
तूफान की गति बढ़कर 140 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है. इसलिए समुद्री इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने की हिदायत दी है. गुजरात के ऊपर बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. अगले 24 घंटे में तूफान और ताकत हासिल कर गुजरात की ओर बढ़ेगा. बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 11 जून को यह गुजरात के तट से टकराएगा.
11 जून तक तूफान की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है. तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है. 11 जून को गुजरात के तटीय इलाके से तूफान टकराएगा इसलिए तटीय गांवों के प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ, ऊना, वेरावल, मांगरोल, जूनागढ़, पोरबंदर, द्वारका और नलिया समेत इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. चक्रवात 12 जून को पाकिस्तान से टकरा सकता है.
चक्रवाती तूफान डीप डिप्रेशन बन गया
चक्रवात की गति ओमान की ओर बढ़ते हुए 125 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. साथ ही तूफान का असर पश्चिम दक्षिण सौराष्ट्र में ज्यादा देखने को मिलेगा. सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना रहेगी. दक्षिण गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना है. तूफान का असर मुंबई और महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा. साथ ही मछुआरों को सलाह दी गई है कि जब समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हों तो वे समुद्र में न जाएं.
अहमदाबाद में जुलाई के अंत तक 12 EV चार्जिंग स्टेशन शुरू हो जाएंगे
Advertisement