अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपरजोय पोरबंदर के तट से महज 760 किमी दूर है और चक्रवात की दिशा अब गुजरात की ओर है, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वीडियो के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की. तटीय जिलों के कलेक्टरों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों द्वारा चक्रवात के संभावित प्रभावों के खिलाफ जीरो कैजुअल्टी दृष्टिकोण से की गई योजना का विवरण प्राप्त किया. सीएम भूपेंद्र पटेल ने 13 तटीय जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
Advertisement
Advertisement
उधर चक्रवात बिपरजोय से पहले वलसाड के अरब सागर तट पर स्थित तिथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात बिपरजोय की चेतावनी के बाद वलसाड प्रशासन द्वारा सावधानी लेते हुए तिथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कराया गया है. वलसाड तहसीलदार टीसी पटेल के मुताबिक हमने मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा था और वे सब वापस आ गए हैं. तटीय इलाके के गांव में लोगों को जरूरत पड़ने पर स्थानांतरण किया जाएगा और उनके लिए शैल्टर बनाए गए हैं. हमने पर्यटकों के लिए तिथल बीच को 14 जून तक बंद किया है.
मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी
गुजरात के अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले दो दिनों तक इसी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. गोवा, कर्नाटक, केरल के तटीय क्षेत्रों में 12 जून तक तूफानी मौसम रहने की संभावना है, जबकि गुजरात के तटीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण अगले 24 घंटों में गुजरात में तेज हवा और बारिश की संभावना जताई है. अगले दो दिन 11 और 12 जून तक रोरो-फेरी सेवा बंद रखने का फैसला किया गया है.
गुजरात पर चक्रवात का खतरा अब भी बना हुआ है
फिलहाल तूफान की दिशा गुजरात की ओर है, तूफान की दिशा दो दिन और गुजरात की ओर रहेगी. साथ ही अगले 36 घंटे लगातार आंधी और तेज हवा चलने की संभावना है. तीन दिन बाद तूफान की दिशा बदल सकती है. अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपरजोय पोरबंदर के तट से महज 760 किमी दूर है और चक्रवात की दिशा अब गुजरात की ओर है.
Advertisement