राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं, प्रगति मैदान की सुरंग के अंदर बंदूक की नोक पर एक गुजराती कारोबारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया गया. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ बाइकर्स बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने उठाया सवाल
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने एलजी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाए जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके. यदि केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती है, तो इसे हम पर छोड़ दें और हम आपको दिखाएंगे कि शहर के नागरिकों को सुरक्षा कैसे प्रदान की जाती है.
#WATCH 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं: दिल्ली पुलिस
(पुलिस ने सीसीटीवी… pic.twitter.com/XwrOmqeUsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2023
क्या थी घटना?
गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार पिछले 24 जून को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल के रास्ते इंडिया गेट जा रहे थे, तभी कुछ बाइक सवारों ने कार रोकी और बंदूक की नोक पर पैसों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं व्यवसायी को पुलिस को सूचित न करने की धमकी भी दी थी. घटना के बाद गुजराती कारोबारी ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइकर्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी, श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement