सूरत: प्रेम विवाह को लेकर पसोदरा में सर्व समाज की बैठक हुई. इस बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया है जो गुजरात के सभी विधायक और सांसदों से मुलाकात कर प्रेम विवाह के कानून में संशोधन की मांग करेंगे. यदि प्रस्ताव का निस्तारण नहीं हुआ तो सरकार के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी गई है. चिंतन शिविर में हिंदू लड़कियों का अन्य धर्म के लड़कों से शादी नहीं करने के उपाय पर जोर दिया गया.
Advertisement
Advertisement
मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा
सूरत में आयोजित सर्व समाज चिंतन शिविर में विभिन्न समुदाय के 32 नेता उपस्थित थे. इस बैठक में चर्चा के बाद सरकार के सामने चार मुद्दे रखने पर सहमति बनी है. गांव में ही विवाह पंजीकरण, पुलिस सत्यापन, तलाटी से मामलातदार तक दस्तावेज सत्यापन और विवाह के लिए माता-पिता के हस्ताक्षर अनिवार्य करने की मांग की गई है. सरकार के समक्ष रखी गई मांगें नहीं माने जाने पर हड़ताल की धमकी दी है. चिंतन शिविर में कहा गया कि आपत्ति इस बात पर नहीं है कि बेटीयां शादी कर लेती है, बल्कि आपत्ति इस बात पर है कि वह अपने माता-पिता को बिना बताये शादी कर लेती हैं.
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी गई कि करीब 4130 झूठी शादियां हुई हैं और इससे हर समुदाय के लोग चिंतित हैं. बैठक में तय हुई कमेटी मुख्यमंत्री और कानून मंत्री से मिलेगी. 182 विधायकों से मुलाकात कर उनका समर्थन हासिल करेंगे. 26 सांसदों का भी समर्थन हासिल किया जाएगा, ताकि मांग को गांधीनगर से दिल्ली तक पहुंचाया जा सके. सर्व समाज की ओर से आयोजित चिंतन शिविर में राजपूत, अहीर, पाटीदार, प्रजापति, आदिवासी समाज सहित 32 समुदाय से जुड़े नेता मौजूद रहे थे.
इज़राइली वायु सेना ने इस्लामिक विश्वविद्यालय पर की बमबारी, बताया हमास का था अड्डा
Advertisement