गुजरात के द्वारका में जब्त की गई नशीली सिरप के तार पंजाब तक पहुंच गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के संगूर में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने 35.96 लाख रुपये कीमत की 19 हजार नशीली सिरप की बोतल भी जब्त की है.
Advertisement
Advertisement
पंजाब से आयुर्वेदिक दवा के नाम पर दवा गुजरात भेजी जाती थी. खंभालिया से चिराग थोभानी, अकरम बनवाना को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा पुलिस ने पंजाब से पंकज खोसला को भी गिरफ्तार किया है. देवभूमि द्वारका के एसपी नितीश पांडे ने बताया कि खंभालिया पुलिस टीम ने भनवाड़ी इलाके के एक गोदाम से आयुर्वेदिक दवा की करीब साढ़े पंद्रह हजार बोतलें जब्त की हैं. जिसकी बाजार कीमत करीब 26 लाख है, जांच में पता चला कि आरोपियों के पास जरूरी कानूनी अनुमति नहीं थी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिक्री की जा रही थी.
देवभूमि द्वारका के एसपी ने बताया कि दो आरोपियों चिराग थोभानी, अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने पंजाब के संगुर जिले से पंकज खोसला को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी खोसला की द्वारका में एक फर्म के साथ-साथ एक आयुर्वेद फैक्ट्री भी है.
गहन जांच की गई और जब यहां की फैक्ट्री पर छापा मारा गया तो पता चला कि वे आयुर्वेदिक सिरप के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं और नशीली पदार्थ मिलाते हैं. इसे केवल गुजरात को लक्ष्य कर स्थानीय वितरक को ही भेज रहा था. ये आरोपी पिछले एक साल से ये धंधा कर रहे थे और अब तक डेढ़ से दो लाख बोतलें बेच चुके हैं. छापेमारी के दौरान नशा का कच्चा सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुजरात के बाहुबली नेता कांधल जाडेजा की सजा माफ, अब नहीं होगी जेल, जानिए किस मामले में मिली राहत
Advertisement