गांधीनगर: सौराष्ट्र में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज सुबह भावनगर जिले में हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया. जानकारी के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 4 बजे महसूस किया गया. भूकंप के ये झटके भावनगर समेत घोघा, तलाजा, पालीताना और सीहोर में महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र के पालीताना से 30 किलोमीटर दूर था. भावनगर समेत घोघा, तलाजा, पालीताना और सीहोर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण लोगों में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे.
भूकंप विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग नींद से जाग गए और घर से बाहर निकल आए. गौरतलब है कि सौराष्ट्र में लंबे समय बाद एक बार फिर भूकंप के झटके आए हैं. इससे लोगों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई. पहली बार 3.5 तीव्रता का यह झटका रिकॉर्ड किया गया है.
हाल ही में कच्छ में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था
यहां बता दें कि 1 सितंबर को कच्छ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कच्छ के दुधई में देर रात भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र दुधई से 15 किमी दूर दर्ज किया गया था. हालांकि, भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं थी.
दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन पर कोरोना संकट, स्पेन के राष्ट्रपति कोविड से संक्रमित
Advertisement