अहमदाबाद: गुजरात में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. राज्य के नर्मदा, भरूच, वडोदरा, दाहोद, पंचमहल और आनंद जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 12,444 लोगों को निकाला गया है. साथ ही पानी में फंसे 617 लोगों को भी बचाया गया है. पिछले तीन दिनों में राज्य के 126 तालुका में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इस बीच दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र उकाई से 51 किलोमीटर दूर पाया गया. बारिश की आफत के बीच भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी है.
Advertisement
Advertisement
2 सिंतबर को भी कच्छा में आया था भूकंप
गुजरात के कच्छ में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इससे पहले 2 सितंबर को भी भूकंप के झटके ने कच्छ की धरती को हिलाकर रख दिया था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई थी. हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं थी. लेकिन भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. जिसकी वजह से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई.
कच्छ में अक्सर छोटे भूकंप महसूस किये जाते रहते हैं, कच्छ में छोटे-छोटे भूकंप आना आम बात हो गई है. 2 सितंबर को देर रात एक बार फिर कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए. कच्छ के दुधई में देर रात भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. हालांकि, भूकंप के झटके के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
राज्य में जारी है बारिश का कहर
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 248 तालुकाओं में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश जूनागढ़ के विसावदर में 12 इंच और मेंदारा में आठ इंच दर्ज की गई है. इसके अलावा उत्तर गुजरात के कई इलाकों में एक से दो इंच तक बारिश हुई है. राज्य के 207 बांध 93 फीसदी तक भर चुके हैं. राज्य के 90 जलाशयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जबकि 111 जलाशयों में 70 से 100 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है, 30 जलाशयों में 50 से 70 प्रतिशत जल भंडारण, 23 जलाशयों में 25 से 50 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है.
गुजरात में भारी बारिश की वजह से 177 सड़कें बंद, सबसे ज्यादा असर भरूच जिले की सड़कों पर पड़ा
Advertisement