गुजरात के कच्छ में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. एक बार फिर भूकंप के झटके ने कच्छ की धरती को हिलाकर रख दिया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई. हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. जिसकी वजह से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई.
Advertisement
Advertisement
कच्छ में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
कच्छ में अक्सर छोटे भूकंप महसूस किये जाते रहते हैं, कच्छ में छोटे-छोटे भूकंप आना आम बात हो गई है. कल देर रात एक बार फिर कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए. कच्छ के दुधई में देर रात भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. हालांकि, भूकंप के झटके के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
भूकंप का केंद्र दुधई से 15 किमी दूर दर्ज किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक कच्छ के दुधई में इलाके में 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र दुधई से 15 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया. भूकंप के झटके से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. यहां बता दें कि कच्छ में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप आया है. कच्छ में अक्सर इस तरीके के छोटो-छोटे भूकंप के झटके आते रहते हैं.
अमेरिका में फिर कोरोना का कहर जारी, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी
Advertisement