वलसाड: गुजरात में ट्रेन में आग लगने की एक और घटना सामने आई है. वलसाड से सूरत जा रही ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग लगते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. वलसाड रेलवे विभाग ने सायरन बजाकर आग लगने की जानकारी दी. ट्रेन में आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारी जुटा रहे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Advertisement
Advertisement
रेलवे विभाग ने सायरन बजाकर आग लगने की दी सूचना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वलसाड से सूरत जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना हुई है. वलसाड के छीपावाड इलाके के पास आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. आग लगने की घटना से रेलवे विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए, ट्रेन के जेनरेटर कोच में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. वलसाड रेलवे विभाग ने सायरन बजाकर आग लगने की जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों द्वारा यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाले जाने से एक बड़ी जनहानि टल गई.
16 सितंबर दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन में लग गई थी आग
इससे पहले 16 सितंबर को दाहोद के पास जकोट रेलवे स्टेशन पर खड़ी दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई थी, ट्रेन में बैठे और स्टेशन पर खड़े यात्रियों में भगदड़ मच गई थी. हालांकि यात्री फौरन ट्रेन से उतर गए थे जिसकी वजह से बड़ी जनहानि होने से बच गई. फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस घटना के कारण मुंबई-दिल्ली के बीच ट्रेन सेवा करीब 3 घंटे तक बाधित रही थी.
BJP हमारे खिलाफ केंद्रीय चांज एजेंसियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है: केंद्र पर भड़के खड़गे
Advertisement