अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके चलते पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस में 35 साल की लंबी राजनीतिक पारी खेलने वाले दिग्गज नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए जिसकी वजह से राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. बनासकांठा जिले के कांग्रेस नेता गोवाभाई रबारी डिसा मार्केट यार्ड में एक जनसभा करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया है. उनके समर्थन में कांग्रेस के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
अब तक 7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं
कांग्रेस के पूर्व विधायक के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गोवा रबारी 35 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. वह अब तक 7 बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में उनके बेटे संजय रबारी को टिकट दिया था. लेकिन विधानसभा चुनाव में संजय रबारी की हार हुई थी.
जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं
2017 के चुनाव में गोवाभाई ने डिसा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस के गोवाभाई रबारी को बीजेपी के शशिकांत पंड्या से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि गोवाभाई रबारी डिसा के कुचावाड़ा गांव के रहने वाले हैं. गोवाभाई ने राजनीति की शुरुआत कुचावाड़ा गांव के सरपंच के रूप में की थी. उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.
IPS रवि सिन्हा होंगे रॉ के नए चीफ, कैबिनेट कमेटी ने दी मंजूरी, इस तारीख से संभालेंगे कार्यभार
Advertisement