अहमदाबाद के साणंद में आज देश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखी गई है. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे. इसके लिए अमेरिका की माइक्रोन और सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस परियोजना के तहत साणंद में 22 हजार करोड़ से ज्यादा का प्लांट लगाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर का हब बनेगा. इस प्लांट के शुरू होते ही गुजरात ऑटोमोबाइल का भी हब बन जाएगा. इस मौके पर वाइब्रेंट गुजरात की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट को दो दशक पूरे हो रहे हैं. अगले साल आयोजित होने वाला वाइब्रेंट गुजरात 2024 की थीम “भविष्य का प्रवेश द्वार” रखा गया है. 20 साल को समिट ऑफ सक्सेस के रूप में मनाया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज गुजरात के सानंद में पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन हुआ. यह बहुत हर्ष की बात है… भारत को सेमीकंडक्टर का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की ओर ये बहुत महत्वपूर्ण कदम है…आगामी कुछ महीनों में प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और इसी फैक्ट्री से दिसंबर 2024 में पहली मेड इन इंडिया चिप निकलेगी.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे का पूरा परिवर्तन किया है. नई तकनीकी और सुविधाएं लेकर आए हैं…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश में 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
रमेश बिधुड़ी के खिलाफ विपक्ष हुआ एकजुट, लोकसभा स्पीकर से विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने की मांग
Advertisement