आणंद: गुजरात में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है, हाल ही में पुलिस ने राज्य की जेलों में अचानक छापेमारी कर कैदियों के पास से कई अवैध सामग्रियां जब्त की थी. अब जेलों से कैदियों के भागने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आणंद की बोरसद सबजेल से चार कैदियों के फरार होने की जानकारी सामने आ रही है. कैदियों के भागने के कारण जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार, आणंद की बोरसद उपजेल में शराबबंदी और बलात्कार के चार कैदियों के भागने की घटना सामने आई है. जेल के बैरक नंबर तीन से चार कैदी बैरक के नीचे का लकड़ी का हिस्सा काटकर फरार हो गये हैं. वे बाहरी कमरे की सीढ़ियां चढ़कर 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले. भागे हुए कैदियों में से एक पर हत्या का आरोप है. जबकि एक पर शराबबंदी और रेप का आरोप है.
20 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने में कामयाब
इससे पहले भी कई बार कैदियों के बोरसाद सबजेल से भागने की घटनाएं हो चुकी हैं. इस बार आधी रात में नींद का फायदा उठाकर करीब दो बजे कैदियों ने जेल से भागने का प्लान बनाया, सलाखों को काटा और 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गए. कैदियों के फरार होने के बाद जिले भर की पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए हाथ-पांव मार रही है.
कच्छ में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 4.5 तीव्रता
Advertisement