अहमदाबाद: गुजरात में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है. इस साल चक्रवाती तूफान बिपरजोय की वजह से मानसून ने 10 दिनों की देरी से दस्तक दी है. लेकिन सीजन की शुरूआत से भारी बारिश हो रही है. इस बीच राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में आज राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र-एसईओसी गांधीनगर में वेदर वॉच ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. जिसमें राहत आयुक्त ने प्रदेश में मानसून की स्थिति और सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को आवश्यक मार्गदर्शन और सुझाव दिये.
Advertisement
Advertisement
इस बैठक में आईएमडी के अधिकारी ने बारिश की स्थिति की जानकारी दी और कहा कि चालू सप्ताह के दौरान पूरे गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 28 से 30 जुलाई तक दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. सिंचाई विभाग के अधिकारी के मुताबिक राज्य के 206 जलाशयों में से 06 जलाशय हाई अलर्ट, 03 अलर्ट, 01 चेतावनी पर हैं.
टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र-एसईओसी गांधीनगर में वेदर वॉच ग्रुप की बैठक में फैसला लिया गया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को अलर्ट मोड पर रखा जाए, ताकि बारिश की वजह से पैदा हुई किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने में आसानी हो.
जीएसडीएमए, सीडब्ल्यूसी, कृषि, स्वास्थ्य, वन, बायसेग, जीएमबी, पंचायत, तटरक्षक, इसरो, ऊर्जा, मत्स्य पालन, सड़क और भवन, जीएसआरटीसी, वायु सेना, अग्निशमन, यूडीडी, आईसीडीएस, पशुपालन, बीएसएफ, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और सूचना विभाग के नोडल अधिकारी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र-एसईओसी गांधीनगर में वेदर वॉच ग्रुप की बैठक में उपस्थित रहे.
समान नागरिक संहिता होगा लोकसभा चुनाव का नया मुद्दा, क्या PM मोदी ने फूंक दिया चुनावी बिगुल?
Advertisement