गांधीनगर: लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. गुजरात में बड़े पैमाने पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आईपीएस के तबादले को लेकर गृह विभाग में काफी दिनों से हलचल चल रही थी. राज्य में कमिश्नर और रेंज आईजी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि ये ट्रांसफर आदेश 2024 के लोकसभा चुनाव के अनुरूप हैं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के 65 वरिष्ठ आईपीएस समेत 70 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कल शाम गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश पर मंजूरी की मुहर लगा दी. अभी तक प्रभारी पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह अहमदाबाद में पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे.
लेकिन अब एडीजीपी ज्ञानेंद्र सिंह मलिक को अहमदाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा रेंज आईजी अभय चुडास्मा को कराई अकादमी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह को लॉ एंड ऑर्डर में नियुक्त किया गया है. जबकि अनुपम सिंह गहलोत को वडोदरा का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दी बड़ी राहत, ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने की दी मंजूरी
Advertisement