गांधीनगर: राज्य में कई बार बेटे-बेटियों द्वारा माता-पिता की सहमति के बिना कोर्ट मैरिज कर ली जाती है. जब बेटा या बेटी दोनों वयस्क हो जाते हैं तो एक-दूसरे की सहमति से विवाह कर लेते हैं. फिर जब माता-पिता को इस बात की जानकारी मिलती है तो विवाद खड़ा हो जाता है. अक्सर ऐसे मामलों का अंजाम खतरनाक होता है. इसीलिए कई साल से प्रेम विवाह में अभिभावक की अनुमति अनिवार्य करने की मांग की जा रही है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा में माता-पिता की अनुमति के बिना प्रेम विवाह के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में प्रेम विवाह के लिए अभिभावक की अनुमति हो सकती है अनिवार्य
प्राप्त विवरण के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा में माता-पिता की अनुमति के बिना प्रेम विवाह के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान संकेत दिया है कि गुजरात में प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य हो सकती है. उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसी व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है ताकि अभिभावक की सहमति अनिवार्य हो जाए.
गौरतलब है कि मेहसाणा स्कूल संचालक मंडल के अध्यक्ष ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है. मेहसाणा के स्कूलों में सामाजिक नेता मनुभाई चौकसी बच्चों को शपथ दिलवा रहे हैं. वह बच्चों से शादी करने से पहले अपने माता-पिता की अनुमति लेने का संकल्प दिला रहे हैं. वह को संकल्प दिला रहे हैं कि चाहे ‘लव मैरिज करें या अरेंज मैरिज लेकिन अपने माता-पिता की अनुमति जरूर लें.’
कांग्रेस ने समर्थन देने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है. खेड़ावाला ने कहा कि अगर यह बिल विधानसभा सदन में पेश किया जाता है तो मैं इसका समर्थन करुंगा. सरकार को इस संबंध में विधानसभा में सख्त कानून लाना चाहिए. आज के समय में यह अत्यंत आवश्यक है.
अहमदाबाद में BRTS-AMTS का टिकट एक होगा, किराया भी होगा एक समान
Advertisement