भारत में 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हर साल इस दिन देशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. इस साल भी देशभर के 75 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दी है.
Advertisement
Advertisement
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. उसमें 50 स्कूल शिक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के 13 शिक्षक और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षक शामिल हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तीन स्तरों पर योग्यता के आधार पर इनका चयन किया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए सबसे ज्यादा गुजरात के 5 शिक्षकों को चयनित किया गया है.
इस सम्मान के लिए गुजरात से पांच शिक्षकों का चयन किया गया है. कच्छ और सूरत के एक-एक शिक्षक को पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज, अहमदाबाद की प्रोफेसर झंखना मेहता को पुरस्कार दिया जाएगा और गांधीनगर के दो प्रोफेसरों को पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र से चार-चार शिक्षकों को इस सम्मान के लिए चुना गया है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से तीन-तीन शिक्षकों का चयन किया गया है. पुरस्कार के रूप में शिक्षकों को प्रमाण पत्र 50 हजार नकद और सिल्वर मेडल दिया जाएगा.
Advertisement