अहमदाबाद: गुजरात बीजेपी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है. लेकिन उनको एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी है.
Advertisement
Advertisement
भूपेंद्र सिंह चुडास्मा का जन्म 8 मई 1950 को हुआ था. उनकी माता का नाम कमलाबा मनुभा चुडास्मा और पत्नी का नाम कृष्णाबा चुडास्मा है. उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने 1970 में गुजरात यूनिवर्सिटी से बीए और 1973 में बीएड और एलएलबी किया है.
आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने 1990 में पहली बार मंत्री बने थे. उसके बाद वह 2019 के विधानसभा चुनाव में ढोलका सीट जीतने के बाद शिक्षा मंत्री और कानून मंत्री बने थे. साथ ही वे संगठन के कद्दावर नेता माने जाते हैं. पिछले साल विधानसभा चुनाव में उनकी जगह पर किरीट सिंह सरदार सिंह डाभी को चुनावी मैदान में उतारा गया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी.
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह चुडास्मा अहमदाबाद की ढोलका सीट से मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राठोड़ अश्विन को 327 वोटों के बेहद कम मार्जिन के साथ हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार ने गुजरात हाईकोर्ट में उनकी जीत को चुनौती दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उनका निर्वाचन रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चुडास्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के पांच ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
Advertisement