गांधीनगर: पंचमहल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद प्रभात सिंह चौहान का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. गौरतलब है कि प्रभात सिंह 5 बार विधायक और 2 बार सांसद रहे थे. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 10 बजे निकलेगी. प्रभात सिंह चौहान का जन्म गोधरा में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मेहलोल गांव के सरपंच के रूप में की थी. इतना ही नहीं वह पंचायत से लेकर संसद तक पहुंचने वाले बेहद लोकप्रिय नेता थे.
Advertisement
Advertisement
पंचमहल के लोगों ने अपनी अलग पहचान रखने वाले एक लोकप्रिय नेता को खो दिया है. अपनी मूंछों और आकर्षक स्टाइल के लिए जाने जाने वाले प्रभात सिंह चौहान का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी सामने आने पर परिवार सहित पूरे इलाके में मातम का माहौल पसर गया है.
राजनीतिक सफर
राजनीतिक घटनाक्रम की बात करें तो प्रभात सिंह प्रताप सिंह चौहान 1980 से 90 के बीच मेहलोल गांव के सरपंच थे. इसके अलावा जिला पंचायत शिक्षा समिति के सदस्य भी थे. उन्होंने कलोल से चुनाव जीता और गुजरात विधानसभा में विधायक के तौर पर उनकी एंट्री हुई, दो बार इसी सीट से चुनाव जीतने वाले चौहान को वन एवं पर्यावरण उप मंत्री भी बनाया गया था. इसके अलावा वह जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी सेवा दे चुके थे.
1990 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया और वे बीजेपी में शामिल हो गये. वह 1995, 1998 और 2002 में चुनाव जीतकर बीजेपी से विधायक बने. 2007 में भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन इस चुनाव में उनको कांग्रेस उम्मीदवार सीके रावलजी से हार का सामना करना पड़ा था.
2009 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए. इससे पहले उन्हें वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में चुना गया था. प्रताप सिंह चौहान को धार्मिक पुस्तकें और समाचार पत्र पढ़ना बहुत पसंद था. उन्हें लंबी कूद और कबड्डी जैसे खेलों में विशेष रुचि थी. वह एक “फिटनेस फ्रीक” भी थे और योग और व्यायाम करना पसंद करते थे.
AMC के डिप्टी कमिश्नर पर जानलेवा हमला, पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी, 11 की तलाश जारी
Advertisement