गांधीनगर: गुजरात बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का 64.22% परिणाम घोषित किया गया है. 10वीं की परीक्षा राज्य भर के 958 केंद्रों पर हुई थी, बनासकांठा जिले का कुंभारिया केंद्र 95.92 फीसदी रिजल्ट के साथ सबसे ऊपर है. जबकि नर्मदा जिले का उतावणी केंद्र 11.94 प्रतिशत के साथ सबसे कम रिजल्ट हासिल किया है. सर्वाधिक परिणाम वाला जिला सूरत रहा है. यहां रिजल्ट 76.45 फीसदी रहा है. जबकि सबसे कम रिजल्ट वाला जिला दाहोद है, यहां 40.75 फीसदी ही रिजल्ट आया है.
Advertisement
Advertisement
इस परीक्षा में कुल 741411 नियमित परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 734898 परीक्षा में शामिल हुए और 474893 परीक्षार्थी प्रमाण पत्र के लिए उत्तीर्ण हुए, नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 64.62 प्रतिशत घोषित किया गया है. जबकि 165690 परीक्षार्थी रिपीट परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत थे. इनमें 158623 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें से 27446 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, उनका परिणाम 17.30 प्रतिशत रहा है. इसके अलावा निजी परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत कुल 16745 परीक्षार्थियों में से 14635 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जिनमें से 1915 परीक्षार्थियों ने प्रमाण पत्र के लिए उत्तीर्ण हुए हैं उनका रिजल्ट 13.09 फीसदी रहा है.
छात्र परीक्षा सीट संख्या भरकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. छात्र अपना सीट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर भेजकर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि कक्षा 12वीं विज्ञान का परिणाम कक्षा 12वीं सामान्य स्ट्रीम के परिणाम के बाद आता है, लेकिन पहली बार कक्षा 10वीं का परिणाम कक्षा 12वीं सामान्य स्ट्रीम के परिणाम से पहले आया है.
वतन वापसी पर PM मोदी का भव्य स्वागत, कहा- हिम्मत के साथ बात कीजिए… दुनिया सुनने को आतुर
Advertisement