गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के द्वारका में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के 470 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले परिसर का शिलान्यास एवं BSF की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन किया. उसके बाद शाह ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की, इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि द्वारका का मतलब देश का प्रवेश द्वार, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश की सीमा सुरक्षित है. केरल के तट से 12 हजार करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया है. पीएम मोदी ने 2018 में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी को मंजूरी दी थी. शाह ने कहा कि द्वारका में पुलिस अकादमी स्थापित करना एक चुनौती थी.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी के शासन में देश की सीमा सुरक्षित: शाह
शाह ने कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद समुद्री सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है. सेना के हमारे जवानों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए अकादमी बनाई गई है. हमारी सरकार ने तटीय रक्षा को अभेद्य दुर्ग बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा बढ़ाने के बाद दुश्मन के दांत खट्टे हो गए हैं. कांग्रेस शासन के दौरान पोरबंदर तस्करी का अड्डा बन गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवभूमि द्वारका के ओखा में तटीय पुलिसिंग की राष्ट्रीय अकादमी के परिसर का शिलान्यास किया. उसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर पर BSF तैनात है इसलिए मैं दिल्ली में चैन की नींद सो पाता हूं.
कल अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रम
अहमदाबाद के नारनपुरा क्षेत्र में टीपी-29 में 2.93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार व्यायामशाला व पुस्तकालय का लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम की ओर से तैयार आवास के लकी ड्रॉ कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा थलतेज गांव में 5 करोड़ की लागत से तैयार थलतेज तालाब और चांदलोडिया वार्ड में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही गोता वार्ड में 18.41 करोड़ की लागत से बनने वाला नया फायर स्टेशन व स्टाफ क्वार्टर और न्यू वाडज में बनने वाले रेन बसेरा का शिलान्यास करेंगे.
जिसका बैंक में खाता नहीं है वह भी आसानी से 2 हजार का नोट बदल सकता है, जानिए कैसे?
Advertisement