अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मालूम हो कि शक्ति सिंह गोहिल को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद संगठन में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है. आज दिल्ली में गुजरात कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की जाएगी. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ गुजरात कांग्रेस के नेता मुलाकात करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल और अमित चावड़ा के साथ होने वाली बैठक में गुजरात संगठन की संरचना पर चर्चा होगी. दिवाली के बाद गुजरात कांग्रेस के नए संगठन की घोषणा होने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में शक्ति सिंह गोहिल को कमान सौंपने के बाद से ही संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में बड़े बदलाव की संभावना है. इस सिलसिले में आज दिल्ली में प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ गुजरात कांग्रेस के नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस नेता अमित चावड़ा मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रभारी के साथ गुजरात संगठन की संरचना पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी बैठक में जिला अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा की जाएगी.
शक्ति सिंह गोहिल को बनाया था प्रदेश प्रमुख
गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि संगठन में बड़े बदलाव होंगे. इतना ही नहीं फैक्ट फाइंडिंग की रिपोर्ट सामने आने पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मांग की थी पूर्व अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को फौरन हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पार्टी ने शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस की जिम्मेदारी दी थी. अगले साल लोकसभा चुनाव है ऐसे में गोहिल को कई चुनौतियों से दो-चार होना पड़ेगा, बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
गौरतलब है कि गुजरात में पिछली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें और 13 फीसदी वोट मिले थे. जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम को 0.29 फीसदी वोट मिले थे उनकी पार्टी गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. इन दोनों पार्टियों ने गुजरात में कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से गुजरात कांग्रेस ने अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी.
गुजरात में डबल सीजन का एहसास, मौसम विभाग का अनुमान जल्द गुलाबी ठंड देगी दस्तक
Advertisement